हरियाणा के कुरुक्षेत्र के BJP नेता के भाई की अमेरिका में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इसके बाद 1 कार ट्रकों के साथ भिड़ गई। इस हादसे में 1 महिला भी जख्मी हो गई।
BJP नेता एवं मार्केट कमेटी पिहोवा के चेयरमैन रहे एडवोकेट गुरनाम मलिक ने बताया कि उनका 46 वर्षीय भाई बिक्रम सिंह उर्फ बिक्कू साल 2017 में अमेरिका गया था। बिक्के अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहता था और वहां ट्रक चलाता था। होली के दिन शाम करीब 6 उनको बिक्कू की मौत की खबर मिली थी। बिक्कू की मौत की सूचना उसके पैतृक गांव सारसा पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया।
पुलिस कर रही जांच
हादसा एरिजोना के पास हुआ, जहां की पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। परिवार सरकार से मदद की उम्मीद कर रहा है, ताकि बिक्कू का शव जल्द भारत लाया जा सके। बिक्कू का परिवार अभी कुरुक्षेत्र के शांति नगर में रह रहा है। बिक्कू अपनी पत्नी शीला और करीब 18 साल के बेटे विल्सन को छोड़ गए। विल्सन अभी 12 वीं क्लास में पढ़ रहा है।