भोपाल के निशातपुरा इलाके में 9 साल की मासूम से बैड टच का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार धुलेंडी के दिन की है। होली पर रंग-गुलाल चल रहा था, इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला युवक पीड़िता को सभी की नजर से बचाते हुए अपने घर में ले गया। यहां पर उसने मासूम के साथ छेड़खानी की और बाद में धमकी देते हुए छोड़ दिया।
स्कूल में जब बैड टच के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ तो मासूम ने घर जाकर अपनी मां को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि 9 साल की मासूम करोंद इलाके में रहती है, वह स्कूली स्टूडेंट है। धुलेंडी वाले दिन मोहल्ले में होली खेली जा रही थी। इस दौरान मासूम भी अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी तभी मोहल्ले में रहने वाले सोनू कुशवाहा ने मासूम को अपने घर ले जाकर अश्लील हरकतें की।
स्कूल से लौटकर मां को बताई थी घटना
चूंकि घर में और मोहल्ले में लोगों का आना-जाना था तो उसने बेड टच करने के बाद उसने मासूम को किसी को कुछ भी न कहते हुए घर जाने दिया। इसके बाद स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मासूम को बैड टच के बारे में बताया गया कि उसे युवक द्वारा की घटना की याद आ गई। उसने घर जाकर अपनीं मां को बताया कि सोनू कुशवाहा ने उसके साथ बेड टच किया। मां ने रविवार को मामले की शिकायत पुलिस को कर दी।
सरेराह युवती से छेड़छाड़
छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय युवती रविवार की शाम करीब 6 बजे गल्ला मंडी के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान शफीक नामक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी। घर पहुंचकर पीडि़ता ने परिजनों को बताया और उसके बाद थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।