बेमेतरा। बेमेतरा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं, आठ लोग इस हादसे में घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कवर्धा से एक परिवार के 11 लोग कार में सवार होकर गांव जाने निकले थे। इसी दौरान बेमेतरा एनएच 30 के उमरिया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।