कवर्धा। होली के पावन अवसर पर भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटी। संस्थान की ओर से बच्चों को रंग, गुलाल, मिठाइयाँ और पिचकारियाँ उपहार स्वरूप भेंट की गईं।इस आयोजन के दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी। संस्थान के एक सदस्य ने कहा, "हमारा छोटा सा प्रयास बच्चों के लिए खुशियों का कारण बनता है, यह देखकर हमें अपार संतोष मिलता है।"उन्होंने आगे कहा कि वे बच्चों की हर जरूरत, सुख-दुख और त्योहारों में उनके साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्थान की ओर से सभी बच्चों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं स्नेह दिया गया।