आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर भी समाप्त, बाल-बाल बची दिल्ली कैपिटल्स

Updated on 06-05-2025 11:35 AM
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला बेनतीजा रहा। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिले। हैदराबाद के 11 मैचों में 7 पॉइंट हैं। अब टीम अपने बाकी मैच जीतकर भी 13 पॉइंट तक ही पहुंच तक पाएगी। दिल्ली कैपिटल्स ने 133 रन बनाए थे। हैदराबाद की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई।

कमिंस ने कमाल की बॉलिंग की

कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 133 रन के स्कोर पर रोक दिया। कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। ईशान मलिंगा (28 रन पर एक विकेट) और हर्षल पटेल (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 15 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों करुण नायर (00) और फाफ डु प्लेसी (03) तथा अभिषेक पोरेल (08) को पवेलियन भेज दिया।

पहली गेंद पर करुण नायर आउट हुए

कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया। सनराइजर्स के कप्तान के अगले ओवर में डु प्लेसी भी इशान को कैच दे बैठे। अच्छी फॉर्म में चल रहे पोरेल ने कमिंस पर चौका जड़ा लेकिन फिर उन्हीं की गेंद पर इशान के हाथों लपके गए। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (06) ने कमिंस पर चौके से खाता खोला लेकिन हर्षल पटेल की गेंद को मिड ऑफ पर सनराइजर्स के कप्तान के हाथों में खेल गए।
दिल्ली की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 26 रन ही बना सकी। मौजूदा सत्र में दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज लोकेश राहुल भी सिर्फ 10 रन बनाने के बाद जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन हो गया। विपराज निगम ने 10वें ओवर में जीशान अंसारी पर मैच का पहला छक्का जड़ा और फिर इसी ओवर में चौका भी मारा।
दिल्ली के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। विपराज हालांकि इसके बाद स्टब्स के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। स्टब्स ने अंसारी की गेंद पर शॉट खेला और एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। विपराज हालांकि रन के इच्छुक नहीं थे और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए जिसके बाद विपराज ने अपने विकेट का बलिदान दिया और गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 18 रन बनाए।

आशुतोष ने आते ही अंसारी पर दो छक्के लगाए और फिर हर्षल पर लगातार दो चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। स्टब्स ने 18वें ओवर में ईशान मलिंगा पर दो चौके मारे। आशुतोष ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम ओवर में मलिंगा का शिकार बने।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
 06 May 2025
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच…
 01 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी…
 01 May 2025
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
 01 May 2025
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
 01 May 2025
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
 01 May 2025
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…
Advt.