रेल मजदूर के बेटे ने बनाई दुनिया के तीसरी बड़ी फैशन कंपनी, अमीरी में अंबानी-अडानी से हैं आगे
Updated on
13-03-2025 02:56 PM
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने का किराया तीन करोड़ रुपये था। जारा की शुरुआत स्पेन की दिग्गज कारोबारी अमानसियो ऑर्टेगा (Amancio Ortega) ने की थी। एक रेलवे मजदूर के बेटे और डिलीवरी बॉय के रूप में करियर शुरू करने वाले इस शख्स की नेटवर्थ आज 105 अरब डॉलर है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी आगे हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.95 अरब डॉलर की तेजी आई है। जारा की पेरेंट कंपनी Inditex दुनिया तीसरी बड़ी फैशन रिटेल कंपनी है। उसके आगे केवल Louis Vuitton और Hermès हैं। एक नजर ऑर्टेगा के सफर पर...