वक्फ बिल में हुए संशोधन को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। सीएम डॉ मोहन यादव प्रबुद्धजनों को वक्फ बिल में हुए संशोधनों के फायदे बताएंगे। दोपहर 2 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एम एजाज खान मौजूद रहेंगे।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- विपक्ष ने भ्रम फैलाया एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सनवर पटेल ने कार्यक्रम को लेकर कहा- वक्फ कानून जो नया आया है उसको लेकर विपक्ष ने भ्रम और झूठ फैलाने की कोशिश की। लेकिन, भाजपा ने ये भी तय किया है कि जो कानून आम गरीब जरूरतमंद मुसलमान भाई-बहनों की मदद के लिए आया है उसकी सही बातें आम जन तक जाना चाहिए। इसलिए वक्फ कानून जन जागरण अभियान पूरे देश में चल रहा है। 10 अप्रैल को दिल्ली में इसकी बड़ी बैठक हुई थी। 14 अप्रैल को भोपाल में बैठक हुई ।
एमपी में 15008 वक्फ संपत्तियां, इनमें 90% पर अवैध कब्जे डॉ सनवर पटेल ने कहा- मप्र में वक्फ की 15008 संपत्तियां हैं। इनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा संपत्तियों पर अवैध कब्जे हैं। इन अवैध कब्जाधारियों के कारण जिन दानदाताओं ने इन संपत्तियों को दान किया था उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जब 90% संपत्ति पर अवैध कब्जा है तो परोपकार और जनकल्याण के काम नहीं होंगे। तो ऐसे सारे कब्जाधारियों के पेट में दर्द हो रहा है नए कानून से उनके कब्जे छूट जाएंगे। गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद होने लगेगी।
कांग्रेस ने कहा- बीजेपी ऑफिस से जो कहा जाता है वो बता देते हैं वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के बयान पर कहा- वो मुसलमानों के हमारे जो पूर्वज थे उन्होंने वक्फ की संपत्तियां कौम के लिए अल्लाह के नाम पर दान की थीं। उसकी जो भी कार्ययोजना होगी वो हमारा मुस्लिम समाज बनाएगा। जहां तक सनवर पटेल का सवाल है उनको जो बीजेपी कार्यालय से कहा जाता है वो वही बात बोल देते हैं।