नई दिल्ली: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल शुरू होने से पहले लगभग सभी टीमों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इस बीच पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के खेमे में एक लड़के ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 की खोज भी हो सकता है। हम बात कर रहे हैं 22 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिन्ज की, जिनको एमआई ने मेगा ऑक्शन में 65 लाख रुपये में खीरदा था।पिछले साल रॉबिन मिन्ज गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन सीजन के शुरू होने से पहले ही उनका बाइक एक्सीडेंट हो गया था। वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे और पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे। हालांकि, उस एक्सीडेंट से उनको काफी नुकसान हुआ था। मिन्ज को गुजरात ने पिछले सीजन 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार मुंबई ने उनको 65 लाख रुपये देकर ही अपनी टीम में शामिल कर लिया। मिन्ज को 2 करोड़ 55 लाख का नुकसान हुआ।
भारतीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज बन सकते हैं रॉबिन मिन्ज
रॉबिन मिन्ज बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसके इतर वह लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं। मिन्ज देखा जाए तो सब कुछ कर सकते हैं। बता दें कि मिन्ज झारखंड से आते हैं और वह अब आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बन गए हैं। मिन्ज लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से उनको झारखंड का क्रिस गेल भी कहा जाता है।
मुंबई इंडियंस के नेट सेशन में कर रहे छक्कों की बारिश
मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े सिक्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके शॉट्स से उनकी क्षमता के बारे में पता चल रहा है। हालांकि, अब तक वह खुद को बड़े मंच पर साबित नहीं कर पाए हैं और आईपीएल से अच्छा मौका उनको नहीं मिलेगा। हाल ही में झारखंड के लिए रॉबिन मिन्ज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू किया था।