इंदौर की महिला AIG की मौत कार में कैसे हुई : फेफड़े की बीमारी का असर ब्रेन तक पहुंच गया था, आईएएस पति ने बताई वजह

Updated on 25-04-2024 12:35 PM

इंदौर से भोपाल लौटते समय महिला असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (AIG) प्रतिभा त्रिपाठी (44) की चलती कार में मौत ने सबको चौंका दिया। प्रतिभा को कोरोना की दूसरी लहर (मई-जून 2021) ने तोड़ दिया था, उसी दौरान उन्हें डिलीवरी हुई थी। कोरोना के साइड इफेक्ट से वे उबर नहीं सकीं। फैमिली के साथ चेकअप के लिए पिछले शनिवार को इंदौर आई थीं। लौटते समय सोमवार को कार्डियक अरेस्ट आ गया।

 AIG त्रिपाठी के परिवार से बातचीत की। पारिवारिक माहौल को देखते हुए IAS पति शिशिर पंडित ने ऑन कैमरा बात करने से मना कर दिया। औपचारिक बातचीत में उनसे समझा कि पुलिस जैसी फिट जॉब में 44 की उम्र में पत्नी को ऐसा क्या हो गया था.. शिशिर ने उनकी जिंदगी से जुड़ा किस्सा भी बताया

शिशिर पंडित कहते हैं कि 'प्रतिभा में जीने के लिए गजब का हौंसला था। कोरोना की दूसरी लहर आई तो उन्हें कई साइड इफेक्ट होने लगे। डॉक्टरों ने हर लेवल पर कोशिश की और उन्हें खतरे से बाहर लाए। डेढ़ साल बाद प्रतिभा ने फिर से ड्यूटी भी जॉइन कर ली, लेकिन फील्ड से दूर रहीं। कोरोना के बाद हुआ सिंड्रोम पीछा ही नहीं छोड़ रहा था। प्रतिभा कई तरह की बीमारी के साइड इफेक्ट से घिरती चली गईं।

इसकी वजह बताते हुए पति शिशिर कहते हैं कि 'असल में कोरोनाकाल में प्रतिभा गर्भवती थीं। उस दौर में गर्भवती महिला को लेकर कोरोना से जुड़ा कोई अलग प्रोटोकॉल नहीं था, जिससे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट मिले। संभवत: इसके बाद हालात ज्यादा बिगड़े। वरना ऐसा कोई दूसरा कारण नहीं है, जो उन्हें दिक्कत देता। पोस्ट कोरोना इफेक्ट ने पत्नी की जान ले ली।

कोरोना के दौरान डिलीवरी; दिखना कम हुआ, किडनी-फेफड़े भी चपेट में आए

शिशिर कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 20 जून 2021 को AIG पत्नी प्रतिभा ने बेटे को जन्म दिया, तब कोरोना पीक पर था। डिलीवरी पीरियड में कोरोना हो गया, जिसका बड़ा असर पड़ा। कोरोना से उबर आई, लेकिन आंखों का विजन एकदम कम हो गया। फिर किडनी में भी तकलीफ होने लगी। हार्ट पर भी प्रेशर आया तो फेफड़े सहित अन्य कई समस्याएं उभरीं। दिल्ली में इलाज कराकर लाए और अधिकतर वक्त अलग-अलग डॉक्टरों से भी इलाज चलता रहा। डॉक्टरों ने कोशिश की तो वे इस मुश्किल वक्त से उबर गईं। विजन भी सामान्य के करीब आ गया था।

करीब डेढ़ साल इलाज के बाद वे ठीक महसूस करने लगी थीं। उनकी लौटी हुई फिटनेस से हर कोई खुश था। डॉक्टरों की सलाह के बाद प्रतिभा ने अक्टूबर 2023 में फिर से पुलिस की नौकरी जॉइन कर ली। हालांकि, वे फील्ड के बजाय पुलिस मुख्यालय (महिला सुरक्षा) भोपाल में रहीं। कुछ दिनों बाद उनका तबादला रीवा SP (SC&ST) के पद पर हो गया था, लेकिन यहां भी उन्होंने जॉइन नहीं किया। वे भोपाल में ही पदस्थ रहीं।

पति बोले- फेफड़ों से जुड़ी बीमारी ने ब्रेन पर भी असर डाला

प्रतिभा का मायका निवाड़ी जिले के थौना गांव में है। पिता का देहांत हो चुका है, जबकि ससुराल इंदौर में है। परिवार कहता है कि मौत का मुख्य कारण पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपर टेंशन (फेफड़ों से जुड़ी बीमारी) रहा। आखिरी समय में इसके कारण ब्रेन और हार्ट पर असर पड़ा। शिशिर कहते हैं, डॉक्टर भगवान होते हैं, वे कोरोना के वक्त तो बचा लाए थे, लेकिन अब और कुछ कहना नहीं चाहता। जो होना था, वह हो चुका, बस अब यादें ही शेष हैं।

दिल्ली में रह रहे शिशिर ने बताया, 'इंदौर में पत्नी प्रतिभा का इलाज चलता था। शनिवार की छुट्‌टी होने की वजह से मेडिकल चेकअप के लिए इंदौर आ गए थे। सोमवार सुबह ड्यूटी जॉइन करने के लिए वापस भोपाल के लिए निकले थे। कार में उनके साथ मैं और 3 साल का बेटा भी था। इसी बीच सोनकच्छ में तबीयत बिगड़ी कि संभल ही नहीं पाई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया।

धैर्यवान थीं, इसलिए लंबी फाइट लड़ पाईं : बैचमेट

प्रतिभा के बैचमेट रहे वैभव श्रीवास्तव ने बताया मुझे साथी अफसर से सूचना मिली कि सोनकच्छ के पास प्रतिभा की तबीयत अचानक बिगड़ी है। भोपाल से सोनकच्छ के लिए रवाना हुआ तो पता चला कि मेरे पहुंचने के पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रतिभा धैर्यवान और संघर्षशील थीं, इसीलिए तमाम मुश्किलों के बावजूद कोरोना के प्रभावों को हराती रहीं। परिवार से जुड़े एडवोकेट विनोद द्विवेदी भी यही बात दोहराते हैं। परिवार और रिश्तेदार एक दिन पहले इंदौर में अंतिम संस्कार के लिए आए थे। पति और तीन साल के बेटे ने मुखाग्नि दी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 May 2024
बिना कसूर 52 साल के कैब ड्राइवर को पुलिस उठा लाई। मारपीट की। 24 घंटे बाद यह कहकर छोड़ दिया कि अधिकारियों का आदेश था। कैब ड्राइवर ने अपना जुर्म…
 14 May 2024
ग्वालियर में एक कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारोबारी के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि…
 14 May 2024
भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के विरुद्ध धारा 188 के तहत केस दर्ज होने के बाद अब पीठासीन अधिकारी पर भी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह…
 14 May 2024
भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में कारोबारी कैलाश खत्री के पास से पुलिस को 40 लाख रुपये और मिले हैं। कारोबारी ने यह रुपये पहले अपनी महिला रिश्तेदार के…
 14 May 2024
भोपाल। खाटूश्याम और उत्तर भारत दर्शन के लिए पांच जून को चलाईं जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रानी कमलापति से चलाने का निर्णय…
 14 May 2024
 भोपाल। एमपी नगर इलाके में स्थित राजीव नगर झुग्गी के बाहर बैठे युवक को एसयूवी ने रौंद दिया।उसके बाद वह चार फीट नीच उतरकर सड़क किनारे बनी दो झुग्गियों में जा…
 14 May 2024
भोपाल। शाहपुरा में दो लोगों ने जहरीला पदार्थ(मॉस्किटो लिक्विड) पी लिया। यह कदम उठाने पहले दोनों ने मोबाइल पर वीडियो बनाया और उक्त वीडियों को इंटरनेट मीडिया के अलग - अलग माध्यमों…
 14 May 2024
भोपाल। शहर में नगर निगम की अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित हो रहे मैरिज गार्डन, शादी हाल, रेस्टोरेंट, बेन्क्वेट हाल के विरुद्ध जांच-पड़ताल अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी।…
 14 May 2024
भोपाल । रातीबड़ पुलिस ने अवैध रूप से गैस फिलिंग करने वाले दो आरोपितों को 32 गैस सिलिंडर के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिद्धि विनायक…
Advt.